कलेक्टर जन-चौपाल में मिले 56 आवेदन
प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए ग्रामीणों, प्रतिनिधि मंडल एवं नागरिकों से मुलाकात कर अपनी समस्याओं एवं मांगों;
महासमुंद। प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए ग्रामीणों, प्रतिनिधि मंडल एवं नागरिकों से मुलाकात कर अपनी समस्याओं एवं मांगों से अवगत कराया।
श्री रघुवंशी ने सभी आवेदनों का अवलोकन कर यथा शीघ्र निराकरण करने का भरोसा दिलाया। इसके अलावा संबंधित अधिकारियों को आवेदनों पर समय-सीमा के भीतर निराकरण कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर जन-चौपाल में मंगलवार को विभिन्न विभागों से संबंधित 56 आवेदन समस्याएं, मांग एवं शिकायत से सबंधी प्राप्त हुए।
कलेक्टर जन-चौपाल में ग्राम कंचनपुर के नागरिकों ने सड़क मरम्मत कराए जाने की मांग की उन्होंने बताया कि ग्राम कंचनपुर से सांकरा तक जाने वाले मार्ग काफी जर्जर हो गए है जिससे विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने तथा ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
इस पर श्री रघुवंशी ने मौके पर उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ग्राम बिरकोनी के प्रदीप कुमार सोनवानी एवं ग्राम लाफिनखुर्द निवासी तुकाराम साहू ने भूमि का ऑनलाईन एन्ट्री कराने, ग्राम फरौदा के श्री नरोत्तम साहू ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा किसान सम्मान निधि योजना से लाभ दिलाने, ग्राम अछोला के रेवाराम साहू ने समोदा बैराज सेतु निर्माण के लिए की गई उनके भूमि अधिग्रहण का मुआवजा राशि दिलाने तथा ग्राम खल्लारी के यादाराम निषाद द्वारा प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत स्वयं के लिए सेन्ट्रींग प्लेट तथा मिक्चर मशीन खरीदने के लिए ऋण उपलब्ध कराने संबंधी आवेदन सौंपा।
इस पर प्रभारी कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार ग्राम खैरा के श्रीमती मुन्नी, नन्दो एवं लक्ष्वंतीन बाई ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेण्डर प्रदाय करने, ग्राम बंसुलाडबरी के रथुराम ने निराश्रित पेंशन दिलाने, नवागंव के सरमोती ने वृध्दा पेंशन दिलाने, ग्राम मुनगासेर के गावस्कर साहू द्वारा कन्या विवाह योजना के तहत प्रोत्साहन राशि दिलाने संबधी आवेदन दिए। इस अवसर पर जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।