हिमाचल में कोरोना से 56 लोगों की मौत, 4145 नये मामले

हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। राज्य में गत 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1432 नये मामले आए और 4137 मरीज स्वस्थ हुये जबकि 56 ने दम तोड़ दिया;

Update: 2021-05-16 07:39 GMT

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। राज्य में गत 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1432 नये मामले आए और 4137 मरीज स्वस्थ हुये जबकि 56 ने दम तोड़ दिया। राज्य के कोरोना के इस समय सक्रिय मामले 39575 हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि नये मामलों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमिताें का कुल आंकड़ा 157862 पहुंच गया है। इनमें से 116016 स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में गत 24 घंटों में कांगड़ा जिले में सर्वाधिक 19, सिरमौर तीन, चम्बा पांच, किन्नौर एक, हमीरपुर दो, मंडी छह, शिमला 15, सोलन दो और उना में तीन लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में 17 महिलाएं और अन्य पुरूष शामिल है। इसके साथ राज्य में अब तक कोरोना से कांगड़ा जिले में 632, बिलासपुर 38, चम्बा 89, हमीरपुर 142, किन्नौर 28, कुल्लू 108, लाहौल स्पीति 13, मंडी 259, शिमला 452, सिरमौर 117, सोलन 193 और उना में 170 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

राज्य में इस दौरान कांगड़ा जिले में 1432, बिलासपुर 274, चम्बा 355, हमीरपुर 319, किन्नौर 38, कुल्लू 94, लाहौल स्पीति 43, मंडी 515, शिमला 359, सिरमौर 301, सोलन 197 और उना में 218 लोग पाॅजिटिव पाये गये।

Full View

Tags:    

Similar News