दिल्ली में बनेगा 550 बिस्तरों का अस्पताल
दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रबन्धक समिति राजधानी दिल्ली में 500 करोड रुपए की लागत से 550 बिस्तर का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल स्थापित करेगी;
नयी दिल्ली। दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रबन्धक समिति राजधानी दिल्ली में 500 करोड रुपए की लागत से 550 बिस्तर का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल स्थापित करेगी।
दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रबन्धक समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने रविवार को यहां बताया कि समिति सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव 550वीं जयंती के उपलक्ष में राजधानी दिल्ली में लोगों को मुफ्त या किफायती दरों पर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करने के लिए गुरद्वारा बाला साहिब के नजदीक सराय काले खां में 550 बिस्तर क्षमता का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण करेगी।
उन्होंने बताया कि 500 करोड़ रूपये की लागत के इस 55 बीघा क्षेत्र में स्थापित किये जाने वाले गुरु हरकृष्ण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च अस्पताल का निर्माण कार्य आगामी 17 नवम्बर से बाबा बचन सिंह जी कार सेवा वाले के नेतृत्व में शुरू की जाएगी।
श्री सिरसा ने बताया कि अस्पताल को नौ सदस्यीय ट्रस्ट के प्रबन्धन में चलाया जायेगा। इस अस्पताल में मेडिकल स्पेशलिटीज, सुपर स्पेशलिटीज तथा सेंटर ऑफ़ एक्सेलन्स की सम्पूर्ण सुविधाओं सहित मल्टी डिसिप्लिनरी हेल्थ स्पैशलिस्ट ,स्टेट ऑफ़ आर्ट्स आई सी यू, मल्टी फंक्शनल मॉडुलर ऑपरेटिंग थिएटर सहित सर्जिकल माइक्रोस्कोपी की अंतरराष्ट्रीय स्तर की नवीनतम सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।
इस अस्पताल में चिकित्सा क्षेत्रों के कार्डियोलॉजी, कार्डिक सर्जरी, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी,यूरोलॉजी, आर्थोपेडिक्स , रेडियोलोजी , इंटरनल मेडिसिन सहित लगभग 20 विभागों से सम्बन्धित चिकित्सा सुविधाएँ प्रदान की जाएँगी तथा मेडिकल विशेषज्ञों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए एक मेडिकल कॉलेज तथा एक नर्सिंग कॉलेज भी चलाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि 100 सीटों का मेडिकल कॉलेज वर्ष 2022 जबकि 60 सीटों का नर्सिंग कॉलेज 2020 में शुरू हो जायेगा।
उन्होंने बताया कि अस्पताल के कार्डिओ और नेफ्रोलॉजी विभाग की ओ पी डी अगले छह महीने तक शुरू कर दी जाएगी जबकि अन्य विभाग चरणबद्ध तरीके से भवन निर्माण तथा मेडिकल विषेशज्ञों की उपलब्धता, तथा नवीनतम मशीनरी उपकरणों की उपलब्ता के आधार पर आगामी दो साल में शुरू कर दिए जायेंगे।