हाईस्कूल मैदान में लगेगी 53 फटाखा दुकानें
नगर पालिका के सभाकक्ष में अस्थाई फटाखा दुकानों की निलामी हुई;
महासमुंद। नगर पालिका के सभाकक्ष में अस्थाई फटाखा दुकानों की निलामी हुई। नगरपालिका अध्यक्ष पवन पटेल ,अनुविभागीय अधिकारी प्रेम प्रकश शर्मा की उपस्थिती में नगर पालिका द्वारा हाई स्कुल के प्रांगण में कुल 53 अस्थाई फटाखा दुकानो की निलामी की गई। राजस्व के रूप में नगर पालिका को कुल राशि 1,53,500 रू. प्राप्त हुए।
जिसमें पहले नंम्बर की दुकान को पप्पु खान द्वारा अधिकत्तम 12000 रूपये की बोली लगाई गयी। प्रभारी राजस्व प्रभारी देवकुमार निर्मलकर ने बताया कि पिछले वर्ष अस्थाई फटाखा दुकानो की निलामी में पालिका को 96000 रूपये ही प्राप्त हुई थी। जो इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में राशि 57,500 निलामी से अतिरिक्त राजस्व आमदानी प्राप्त हुए।
नीलामी के दौरान भाजपा नेता राजू यादव, तहसीलदार विश्वास राव मस्के, नायाब तहसीलदार एवं फटाखा व्यवसायी बडी संख्या में उपस्थित थे।