मेक्सिको में कोरोना से 522 की मौत, मृतकों की संख्या 66,851 हुई
मेक्सिको में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से एक दिन में 522 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 66,851 हो गई है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-05 10:25 GMT
मेक्सिको सिटी । मेक्सिको में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से एक दिन में 522 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 66,851 हो गई है।
उप स्वास्थ्य मंत्री ह्यूगो लोपेज-गैटेल ने शुक्रवार देर शाम बताया कि इस अवधि में 6,196 नए मामले आने संक्रमितों की संख्या बढ़कर 623,090 हो गई है।
एक दिन पहले देश में कोरोना वायरस के 5,937 मामले दर्ज किए गए और 513 मौत हुई थी।