फिटनेस में 52 स्कूली बसें फेल

स्कूली बसों में बच्चों की सुरक्षा के साथ जानलेवा लापरवाही जारी है। शासन से मिले निर्देशों का पालन करते हुए रविवार को स्कूली बसों की जांच की गई

Update: 2018-04-09 14:56 GMT

नोएडा। स्कूली बसों में बच्चों की सुरक्षा के साथ जानलेवा लापरवाही जारी है। शासन से मिले निर्देशों का पालन करते हुए रविवार को स्कूली बसों की जांच की गई। इस दौरान 306 में से 52 स्कूली बसें फिटनेस के पैमाने पर फेल हो गई।

परिवहन विभाग ने इन सभी बसों को नोटिस के माध्यम से एक हफ्ते का समय दिया है। वहीं जांच के दौरान कई बसों परिवहन विभाग के कार्यालय नहीं पहुंची।

एआरटीओ प्रवर्तन हिमेश तिवारी ने बताया कि निरीक्षण के लिए 550 बसों की जांच करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन लक्ष्य के मुताबिक बसें नहीं आई। स्कूली बसों के निरीक्षण के दौरान विभाग के अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट और सीबीएसई के द्वारा जारी गाईडलाइन्स के मुताबिक जांच की।

इस दौरान 306 में से 52 स्कूली बसें अनफिट मिली। जिन्हें एक हफ्ते का नोटिस दे दिया है। जिन बसों का निरीक्षण नहीं हो पाया है। ऐसी बसों को 14 अप्रैल को पंजीकृत वाहनों, स्कूली वाहनों के निरीक्षण के लिए ग्रेटर नोएडा में एक्सपो मार्क के पीछे पार्क में शिविर आयोजित किया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News