50वें आईएफएफआई में दिवंगत पर्रिकर को दी जाएगी श्रृद्धांजलि : जावड़ेकर

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के 50वें संस्करण में गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि दी जाएगी;

Update: 2019-07-14 13:48 GMT

पणजी। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के 50वें संस्करण में गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि दी जाएगी। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह जानकारी आज दी। आईएफएफआई की संचालन समिति के साथ बैठक के बाद जावड़ेकर ने पणजी में संवाददाताओं से कहा, "निश्चित तौर पर इस साल समारोह में हमारे मित्र मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि दी जाएगी।"

पर्रिकर का इस साल 17 मार्च को निधन हो गया था। 2004 में जब आईएफएफआई को स्थायी रूप से गोवा स्थानांतरित कर दिया गया था, तब पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री थे। 

जावड़ेकर ने बताया कि 20 नवंबर से शुरू होने वाले इस साप्ताहिक उत्सव में भारतीय क्षेत्रीय सिनेमा की फिल्में भी दिखाई जाएंगी।

Full View

Tags:    

Similar News