तीन नाबालिगों से चोरी का 50 हजार का सामान बरामद

लालूराम कालोनी से चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन बाल चोरों को पुलिस ने पकड़कर 50 हजार कीमती सामान बरामद किया है.....;

Update: 2017-06-12 16:47 GMT

चोरी का सामना खरीदने वाला कबाड़ी भी गिरफ्तार
कोरबा। लालूराम कालोनी से चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन बाल चोरों को पुलिस ने पकड़कर 50 हजार कीमती सामान बरामद किया है। अपचारी बालकों को सम्प्रेक्षण गृह भेजने की कार्यवाही की जा रही है। इनसे चोरी का सामान खरीदने वाले को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

जानकारी के अनुसार सीएसईबी पुलिस सहायता केन्द्र अंतर्गत लालूराम कालोनी में पिछले कुछ दिनों से चोरों ने आतंक मचा रखा था। पुराना बस स्टैण्ड निवासी अमरजीत सिंह पिता स्वरूप सिंह पंजाबी के लालूराम स्थित गोदाम का ताला तोड़कर चोरों ने नल व पाईप की चोरी कर ली थी। चोरी करने के बाद गोदाम में आग लगा दी थी। लालूराम कालोनी में रहने वाले सुनील यादव पिता महादेव यादव 26 वर्ष के सूने मकान का ताला तोड़कर लगभग 30 हजार से अधिक के सामानों की चोरी की गई थी।

एक अन्य व्यवसायी के मकान को भी चोरों ने निशाना बनाया था। पुलिस ने चोरी के मामलों में अपराध पंजीबद्ध करते हुए चोरों की तलाश शुरू की थी। कालोनी में ही संचालित एक निजी महाविद्यालय में कार्यरत कर्मचारी ने कुछ दिन पहले घटनास्थल के आसपास से भाग रहे एक बालक को पकड़ने की कोशिश की थी जिसने फूटी हुई बोतल से कर्मचारी पर हमला कर उसे घायल कर दिया था।

इस कर्मचारी ने उक्त बालक की फोटो मोबाईल पर खींच ली थी। यह फोटो पुलिस को मुहैय्या कराया गया जो कि चोरियों के खुलासे में महत्वपूर्ण साबित हुआ। तस्वीर के आधार पर पुलिस ने उक्त बालक और उसके दो सहयोगियों को मोती सागर पारा से धर दबोचा। सहायता केन्द्र प्रभारी ग्रहण सिंह राठौर ने बताया कि ये बालक नशा के लिए चोरी किया करते थे। 

चौकी प्रभारी स्वयं ग्राहक बनकर बाल चोरों के पास सामान खरीदने पहुंचे थे और चोरी के सामान सहित इन्हें धर दबोचा। पुलिस ने मोतीसागरपारा निवासी ओमप्रकाश बरई पिता मानिक्कम बरई 27 वर्ष को चोरी का माल खरीदे जाने के आरोप में गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा 41(1)(4), 379 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया है। बालचोरों ने बताया कि ओमप्रकाश ने उनसे 6 हजार रुपए में चोरी का माल खरीदा था जिसकी वास्तविक कीमत लगभग 30 हजार रूपये है। 

Tags:    

Similar News