बिजली शुल्क पर 50 फीसदी सब्सिडी जारी : अनिल

दिल्ली के राज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने 400 यूनिट तक प्रति माह खपत करने वाले सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली शुल्क पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी जारी रखी है;

Update: 2019-02-23 01:41 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के राज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने 400 यूनिट तक प्रति माह खपत करने वाले सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली शुल्क पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी जारी रखी है और यह सरकार नागरिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

श्री बैजल ने दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि पानी के मीटर वाले उपभोक्ताओं को 20 किलोलीटर प्रति तक मुफ्त पानी मिलता है अौर यह सुविधा ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी को भी दी गयी है।

उपराज्यपाल ने कहा राजधानी में जलापूर्ति की सुविधा 1337 अनधिकृत काॅलोनियों में दी जा रही है। उन्होंने कहा, “राजधानी में जलापूर्ति बढ़ाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड ने 159 मौजूदा जल निकायों का कायाकल्प किया और पांच नए जल निकायों का निर्माण किया है।”

श्री बैजल ने कहा राजधानी की 226 अनधिकृत काॅलोनियों में सीवीरेज की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है और 355 कॉलोनियों में कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने कहा, “यमुना की सफाई के लिए मलशोधन सीवर की परियोजना को 92 फीसदी तक बढ़ाया गया है और नालों में 110 एमजीडी से अधिक अपशिष्ट पानी फंसा हुआ है। साथ ही, सीवर ट्रीटमेंट संयंत्र में सुधार किया जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News