बिहार के वैशाली जिले में 50 लाख रूपये की विदेशी शराब बरामद ,कारोबारी को किया गिरफ्तार

बिहार में वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव से पुलिस ने 500 कार्टन विदेशी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार;

Update: 2019-08-02 16:32 GMT

हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव से पुलिस ने 500 कार्टन विदेशी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आज कहा कि जानकारी मिली थी कि माधवपुर गांव स्थित एक ठिकाने पर शराब की खेप उतारी जा रही है। इसी आधार पर पुलिस ने कल देर रात उक्त ठिकाने पर छापेमारी की।

उसी समय ट्रक पर लदी 500 कार्टन हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बरामद की गयी। बरामद विदेशी शराब की कीमत लगभग 50 लाख रूपये है। मौके से शराब कारोबारी विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

सूत्रों ने बताया कि मौके से एक पिकअपवैन और दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है। गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News