गजरौला में 50 पेटी शराब बरामद,दो तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में अमरोहा के गजरौला क्षेत्र मेंं पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 50 पेटी शराब बरामद की;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-27 17:12 GMT
अमरोहा । उत्तर प्रदेश में अमरोहा के गजरौला क्षेत्र मेंं पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 50 पेटी शराब बरामद की।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि चैकिंग के दौरान पुलिस ने शक होने पर एक वाहन की तलाशी ली और उसमें रखी 50 पेटी शराब बरामद की।
शराब अरुणाचल प्रदेश से लायी गयी थी।इस सिलसिले में फरीदाबाद के बल्लभगढ़ निवासी जयवीर और बनारस निवासी सूर्यप्रकाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया।