नहर में स्नान करने गए 5 युवकों की डूबने से मौत

बिहार के औरंगाबाद जिले के दाऊदनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को नहर में स्नान करने गए पांच युवकों की डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में होली की खुशी मातम में बादल गई।;

Update: 2019-03-21 20:40 GMT

औरंगाबाद (बिहार)| बिहार के औरंगाबाद जिले के दाऊदनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को नहर में स्नान करने गए पांच युवकों की डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में होली की खुशी मातम में बादल गई।

दाऊदनगर के थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने यहां आईएएनएस को बताया कि दाऊदनगर के शिव मंदिर चौक के पांच युवक होली पर्व में रंग खेलने के बाद भखरूआ गांव के पास नहर में स्नान करने गए थे। इसी क्रम में वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। 

शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी युवकों को पानी से बाहर निकालकर स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। 

सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान बसंत कुमार के पुत्र जीतू कुमार (21), नंदकुमार प्रसाद के पुत्र निशांत (20), राम जी प्रसाद के पुत्र ज्ञान सागर (18), सत्येंद्र सिंह के पुत्र रौशन कुमार (17) और सौरभ कुमार (19) के रूप में की गई है। 

उन्होंने बताया कि मृतक सभी गांव से बाहर रहकर पढ़ाई करते थे और होली पर्व मनाने घर आए थे। उन्होंने कहा कि सभी शवों को पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा है।

Tags:    

Similar News