फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 5 लोग बीमार

उत्तर प्रदेश में जौनपुर के शाहगंज क्षेत्र के निजामपुर गांव में कल रात खाना खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग की वजह से एक ही परिवार के 5 लोगों की तबीयत बिगड़ गई;

Update: 2018-04-27 12:22 GMT

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के शाहगंज क्षेत्र के निजामपुर गांव में कल रात खाना खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग की वजह से एक ही परिवार के 5 लोगों की तबीयत बिगड़ गई।

पुलिस के अनुसार बीमार लोगों को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां से दो लोगों को रेफर किए जाने के बाद उनकों एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर उपचार के लिए भर्ती कराया गया। उपचार के बाद बीमारों की हालत ठीक बताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार निजमापुर गांव निवासी राजेश तिवारी के परिवार ने कल रात भोजन किया और रात करीब 11 बजे अचानक परिवार के सदस्यों को उल्टी होने लगी। सभी को इलाज के लिए पुरूष अस्पताल लाया गया। जहां पर राजेश तिवारी की पत्नी निशा देवी, पुत्र अंश एवं पुत्री काजल तथा उनके छोटे भाई राकेश कुमार गिरि की पत्नी रेनू देवी एवं पुत्री लाडली का उपचार कराया। चिकित्सकों ने निशा और रेनू को बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। उनको परिवार वालों ने उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के उपरांत परिवार के सभी सदस्यों की तबीयत ठीक बताई गई है।

इस मामले में पुरुष अस्पताल के अधीक्षक डा. डीएस यादव ने बताया कि परिवार के लोगों को खाना खाने के बाद उल्टी होने की शिकायत हुई थी और इनकी फूड प्वाइजनिंग की वजह से तबीयत बिगड़ी थी।
 

Tags:    

Similar News