गैस पाइपलाइन में विस्फोट हाेने से 5 लोगों की मौत
गैस पाइपलाइन में विस्फोट हाेने से पांच लोगों की मौत हो गयी और 89 अन्य घायल हो गये। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने आज अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस सप्ताह इस तरह की यह दूसरी घटना हुई है;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-05 12:19 GMT
शंघाई। चीन के उत्तरपूर्व क्षेत्र में एक गैस पाइपलाइन में विस्फोट हाेने से पांच लोगों की मौत हो गयी और 89 अन्य घायल हो गये। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने आज अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस सप्ताह इस तरह की यह दूसरी घटना हुई है।
यह विस्फोट कल जिलिन प्रांत के शोंगयुआन शहर में हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। विस्फोट के कारण निकटवर्ती अस्पताल के मरीज और कर्मचारी प्रभावित हुए है।
पाइपलाइन के मालिक का नाम नहीं दिया गया हैं। इस संबंध में हालांकि विस्तृत जानकारी नहीं दी गयी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि राहत एवं बचाव अभियान चल रहा है और इस घटना की जांच शुरू कर दी गयी है।