नियंत्रण रेखा के पास विस्फोट में 5 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत : सेना
नियंत्रण रेखा के पास बुधवार को हुए विस्फोट में पाकिस्तानी सेना के पांच जवान मारे गए और एक अन्य घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-03 23:55 GMT
इस्लामाबाद। नियंत्रण रेखा के पास बुधवार को हुए विस्फोट में पाकिस्तानी सेना के पांच जवान मारे गए और एक अन्य घायल हो गया।
स्थानीय मीडिया ने पाकिस्तान सशस्त्र बलों की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के बयान के हवाले से कहा कि चांब सेक्टर में हुई इस घटना की जांच की जा रही है।
इसमें दावा किया गया कि यह घटना 'राज्य प्रायोजित आतंकवाद का सबूत है।'
आईएसपीआर ने मृतकों की पहचान सूबेदार मोहम्मद सादिक, सिपाही मोहम्मद तैय्यब, नायक शेर जमन, सिपाही जोहेब व सिपाही गुलाम कासिम के रूप में की है।