गुरुग्राम से पांच करोड़ के पुराने नोट बरामद
हरियाणा पुलिस ने आज गुरुग्राम के सेक्टर 15 से पांच करोड़ मूल्य के 500 और 1000 रुपए के प्रतिबंधित नोट बरामद किये और इस संबंध में सात लोगोें काे गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-03 20:34 GMT
चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने आज गुरुग्राम के सेक्टर 15 से पांच करोड़ मूल्य के 500 और 1000 रुपए के प्रतिबंधित नोट बरामद किये और इस संबंध में सात लोगोें काे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों में दिल्ली का राजीव, सतीश, संदीप और राजेश, नैनीताल का दिनेश, गुरुग्राम का अमित तथा रोहतक का परवीन शामिल है।
प्रवक्ता के अनुसार कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस के अनुसार नोट प्लास्टिक के डिब्बों में रखे गए थे। पूछताछ में आरोपी इन नोटों के अपने पास होने का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।