गुजरात चुनाव में कांग्रेस ने 5 नेताओं को पार्टी से निलंबित किया
कांग्रेस ने गुजरात चुनाव में पार्टी से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी बनने वाले अपने पांच नेताओं को आज तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया।;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-06 17:49 GMT
अहमदाबाद। कांग्रेस ने गुजरात चुनाव में पार्टी से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी बनने वाले अपने पांच नेताओं को आज तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया।
पार्टी ने जिन पांच नेताओं को नियमानुसार छह साल के लिए निलंबित किया है उनके और जिन विधानसभा सीटों पर वे पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं, के नाम इस प्रकार हैं- राजेन्द्रसिंह झाला (प्रांतीज), मावजी पटेल (थराद), लेंबुजी ठाकोर (कांकरेज), महेश मजेठिया (लींबडी) और रतनसिंह राठौड़ (लुनावड़ा)।
ज्ञातव्य है कि सत्तारूढ भाजपा ने पिछले दिनों ऐसे ही कारणों से गुजरात में दो पूर्व मंत्रियों समेत अपने 24 नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला था।