रवांडा शरणार्थी शिविर में भीड़ के हिंसक होने से 5 की मौत, 27 घायल

 मध्य-पूर्व अफ़्रीकी देश रवांडा के एक शिविर में खाद्य सामग्रियों में कटौती का विरोध कर रही भीड़ के हिंसक रूप अख्तियार करने के कारण पांच शरणार्थी मारे गये और 20 अन्य घायल हो गये;

Update: 2018-02-23 17:10 GMT

किगाली।  मध्य-पूर्व अफ़्रीकी देश रवांडा के एक शिविर में खाद्य सामग्रियों में कटौती का विरोध कर रही भीड़ के हिंसक रूप अख्तियार करने के कारण पांच शरणार्थी मारे गये और 20 अन्य घायल हो गये। हिंसा के दौरान हुई झड़प में सात पुलिसकर्मी भी घायल हो गये।

रवांडा पुलिस के प्रवक्ता थिओस बडेगे ने सरकारी रेडियो को आज बताया कि गत मंगलवार से ही कोई 3000 शरणार्थी शिविर में स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के समक्ष जमा हो गये थे। कल पुलिस ने आंसू गैसों का इस्तेमाल कर भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया था।

उन्होंने कहा,“प्रदर्शनकारियों ने पथराव करने शुरू कर दिये। पांच शरणार्थियों की मौत हो गयी और 20 अन्य घायल हो गये। सात पुलिस अधिकारी भी घायल हो गये।”

रवांडा में फिलहाल एक लाख 74 हजार शरणार्थी रह रहे हैं। इनमें 2015 की हिंसा से प्रभवित बुरुंडी के 57,000 लोग भी शामिल हैं। बाकी शरणार्थियों में पिछले 20 वर्षों से कांगो में अस्थिरता के दौरान भागे लोग शामिल हैं। यूएनएचसीआर ने गत जनवरी में कहा था कि धन की कमी के कारण राशन में कटौती की जा रही है।


Full View

Tags:    

Similar News