म्यांमार में हिंसक प्रदर्शन में 5 की मौत
म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है और सेना लगातार प्रदर्शनकारियों पर सख्ती दिखा रही है;
नेपीता। म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है और सेना लगातार प्रदर्शनकारियों पर सख्ती दिखा रही है। इसी क्रम में शनिवार को म्यांमार के विभिन्न जगहों पर पांच लोगों की मौत हो गई। मोनयावा में सैन्यबलों की प्रदर्शनकारियों से झड़प हुई, जिसमें तीन लोग मारे गए। डीपीए न्यूज ने म्यांमार नाउ वेबसाइट के हवाले से यह जानकारी दी।
बागो वीकली जर्नल ऑनलाइन पेज के अनुसार, मोन राज्य के थाटोन में एक प्रदर्शनकारी को गोली मार दी गई और 10 अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया।
अखबार के अनुसार, 18 वर्षीय एक व्यक्ति वहां से गुजर रहा था, उसकी भी गोली मारकर हत्या कर दी गई, लेकिन वह विरोध नहीं कर रहा था।
हिंसा के खतरे के बावजूद, पूरे देश में लोग सैन्य तख्तापलट का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं, जिसमें मांडले, मोन और कयाह राज्य शामिल हैं।