डोडा में भूस्खलन से 5 मरे, 9 घायल

 जम्मू एवं कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को हुए एक भूस्खलन की चपेट में एक मिनी बस के आ जाने से पांच लोगों की मौत हो गई, और नौ अन्य घायल हो गए;

Update: 2019-04-25 07:06 GMT

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को हुए एक भूस्खलन की चपेट में एक मिनी बस के आ जाने से पांच लोगों की मौत हो गई, और नौ अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने कहा कि डोडा जिले में एक मिनी बस गंडोह से ठठरी जा रही थी, और उसी दौरान अपराह्न् में वह एक भूस्खल की चपेट में आ गई।

पुलिस ने कहा, "तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में दम तोड़ दिया, जहां घायलों को पहुंचाया गया है, और उनका इलाज चल रहा है।"

मृतकों की पहचान मंसूर अहमद और उसकी पत्नी गुलशन, मुदासिर अहमद, कमलेश देवी और शकीला बेगम के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि सभी मृतक डोडा जिले के हैं।

Full View

Tags:    

Similar News