सड़क दुर्घटना में 5 बाराती मरे, 2 घायल
उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के पीपीगंज क्षेत्र में आज शाम हुई सड़क दुर्घटना में पांच बारातियों की मृत्यु हो गई और दो घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-28 23:27 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के पीपीगंज क्षेत्र में आज शाम हुई सड़क दुर्घटना में पांच बारातियों की मृत्यु हो गई और दो घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार आजमगढ़ से नेपाल जा रही बारातियों से भरी कार बघईबारी के पास बस से टकरा गयी। इस दुर्घटना में कार सवार पांच बारातियों की मृत्यु हो गई और दो घायल हो गए।
घायलों को गोरखपुर के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर बताई है।