मुंबई फुटओवर ब्रिज हादसे में 5 घायल, मरम्मत का काम जारी

मुंबई में मूसलाधार बारिश के बाद फुटओवर ब्रिज का एक स्लैब आज सुबह पश्चिम रेलवे ट्रैक पर गिर गया;

Update: 2018-07-03 14:32 GMT

मुंबई।  मुंबई में मूसलाधार बारिश के बाद फुटओवर ब्रिज का एक स्लैब आज सुबह पश्चिम रेलवे ट्रैक पर गिर गया। इस घटना में पांच लोग घायल हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि इस घटना से मुंबई की लाइफलाइन माने जाने वाली उपनगरीय रेल सेवाएं बाधित हो गईं, जिससे रोजाना लगभग 80 लाख यात्री सफर करते हैं। 

बीएमसी के अधिकारी ने कहा कि घायलों को विले पार्ले के बृहन्मुंबई नगर निगम के आर.एन कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक महिला है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। 

Part of Road Over Bridge has fallen on tracks near Andheri Station impacting rail traffic. Directed officials to speed up repair work and rapidly restore traffic in close coordination with other departments. I have also ordered an enquiry by Commissioner of Rail Safety.

— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) July 3, 2018


 

Monitoring the situation in Mumbai. Working towards restoring harbour line operations by around 2 pm. https://t.co/8F46hC1pkx

— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) July 3, 2018


 

कई क्षेत्रों में बीती रात हुई भारी बारिश और जलभराव को इस दुर्घटना का कारण माना जा रहा है। इसे गोखले ब्रिज के नाम से भी जाना जाता है। यह अंधेरी ईस्ट को अंधेरी वेस्ट से जोड़ता है।

फिलहाल पता नहीं चल पाया कि घायल हुए लोग यात्री हैं या राहगीर। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए राहत अभियान चलाया जा रहा है।

डब्ल्यूआर ट्रैक से मलबे को हटाने का काम चल रहा है जिसने दोनों दिशाओं की रेल सेवाओं को अवरुद्ध कर दिया है। 

पश्चिमी रेलवे प्रवक्ता सी.एन.के डेविड के मुताबिक, अंधेरी प्लेटफॉर्म संख्या 7-8 के दक्षिणी छोर पर पुल का हिस्सा सुबह लगभग 7.30 बजे गिरा।

उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त पुल के हिस्से से प्लेटफॉर्म की छत के एक हिस्से को नुकसान पहुंचा है, जिससे रेलवे लाइने अवरुद्ध हो गई हैं। साथ ही हाईटेंशन इलेक्ट्रिक तार और बिजली उपकरण भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 

डेविड के अनुसार, "मरम्मत का काम पूरी तरह से जारी है और हम अगले कुछ घंटों में ट्रेन सेवाओं को बहाल करने की उम्मीद कर रहे हैं।" 

Restoration of OHE and tracks between Andheri--Vile Parle is going on war footing. Expected clearance of Harbour lines by 14. 00 hrs in this section will provide direct trains bet Goregaon-Churchgate & Goregaon - CSMT. #WRUpdates pic.twitter.com/dxBLaLTtDG

— Western Railway (@WesternRly) July 3, 2018


 

पश्चिमी रेलवे ने कहा कि बांद्रा-सीएसटी से हार्बर लाइन के अलावा उत्तरी दिशा में गोरेगांव-विरार के बीच दक्षिण में बांद्रा-चर्चगेट के बीच ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। कई लंबी दूरी की ट्रेनों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। 

Mumbai Division of WR arranged about 300 breakfast packets for passengers of 09016 Gorakhpur -Bandra Terminus Holiday exp at Valsad . pic.twitter.com/DR9hT55lkG

— Western Railway (@WesternRly) July 3, 2018


 

Two additional best bus service from dadar east (Near Swami Narayan Temple) to goregaon provided for convinience of passengers pic.twitter.com/MmcwILnU4Y

— DRM WR MumbaiCentral (@drmbct) July 3, 2018


 

रेलवे सुरक्षा आयुक्त इस घटना की जांच करेंगे जिससे पश्चिम रेलवे और बीएमसी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। 

डब्ल्यूआर ने कहा कि यह पुल बीएमसी के तहत आता है। बीएमसी का कहना है कि यह दुर्घटना रेलवे के भाग वाले हिस्से में हुई है इसलिए इसकी मरम्मत और देखरेख की जिम्मेदारी डब्ल्यूआर की है। 

घटना के बाद कई लाख यात्री फंसे रहे। नागरिक परिवहन निकाय 'बेस्ट' ने गोरेगांव-बांद्रा के बीच भीड़ को कम करने के लिए 40 अतिरिक्त बस सेवाएं शुरू की।

एहतियात के तौर पर मुंबई पुलिस ने पश्चिम रेलवे द्वारा निर्देश मिलने तक पुल के ऊपर और नीचे यातायात रोक दिया है। डब्ल्यूआर ट्रैक पर मुंबई के डब्बावालों का भी काम ठप हो गया है। 

Full View

 

Tags:    

Similar News