7 जनवरी से जयपुर में पांच दिवसीय फिल्म फेस्टीवल का आगाज़

 पांच दिवसीय 9वां जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल (जिफ) सात जनवरी से जयपुर में आयोजित होगा ।जिफ के प्रवक्ता राजेन्द्र बोडा ने आज यहां बताया कि पांच दिनों तक चलने वाले इस फिल्मी मनोरंजन में 134 देशों की

Update: 2017-01-01 12:41 GMT

जयपुर|  पांच दिवसीय 9वां जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल (जिफ) सात जनवरी से जयपुर में आयोजित होगा ।जिफ के प्रवक्ता राजेन्द्र बोडा ने आज यहां बताया कि पांच दिनों तक चलने वाले इस फिल्मी मनोरंजन में 134 देशों की फिल्में प्रदर्शित की जायेगी।

इस दौरान 17 वर्कशॉप और सेमीनार्स तथा हर फिल्म शो से पहले और बाद में देश विदेश के फिल्म निर्माताओं के साथ मास्टर स्ट्रोक्स चर्चा का आयोजन किया जायेगा।
 

Tags:    

Similar News