अमरोहा में 490 पेटी शराब बरामद, 2 लोग गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की अमरोहा पुलिस ने डिडौली क्षेत्र से मिनी ट्रक पर तस्करी करके लाई गई अरुणाचल प्रदेश की बनी 490 पेटी शराब बरामद की;
अमरोहा। उत्तर प्रदेश की अमरोहा पुलिस ने डिडौली क्षेत्र से मिनी ट्रक पर तस्करी करके लाई गई अरुणाचल प्रदेश की बनी 490 पेटी शराब बरामद की।
मौके से मिनी ट्रक चालक और उसके सहयोगी गिरफ्तार को गिरफ्तार किया। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये है।
पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार रात पुलिस ने गजरौला की तरफ से आ रही डीसीएम ट्रक को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देख चालक ने उसे भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर चालक सुल्तापुर निवासी मोहम्मद सुहैल अहमद और उसके साथी सिवान (बिहार) निवासी दीन दयाल यादव को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार लोगों ने बताया कि यह शराब चंडीगढ़ से लाई गई थी और पटना (बिहार) ले जाई जा रही थी। इनकी जिम्मेदारी लखनऊ तक पहुंचाने की थी। इस शराब को वहां से अन्य वाहन द्वारा ले जाया जाना था। पुलिस मुख्य शराब तस्कर की तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।