केरल में 49 फीसदी लोग अमित शाह के काम से संतुष्ट नहीं : जनमत सर्वेक्षण

केरल के करीब 49 प्रतिशत लोगों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के काम के प्रति असंतोष व्यक्त किया है। आईएएनएस सी-वोटर ओपिनियन पोल में बात सामने आई है;

Update: 2021-02-28 01:34 GMT

नई दिल्ली। केरल के करीब 49 प्रतिशत लोगों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के काम के प्रति असंतोष व्यक्त किया है। आईएएनएस सी-वोटर ओपिनियन पोल में बात सामने आई है। केरल में पिछले छह सप्ताह के दौरान 8,796 से अधिक लोगों के बीच सर्वेक्षण किया गया, जिसमें राज्य के 49.55 प्रतिशत लोगो ने कहा कि वे शाह के काम से संतुष्ट नहीं हैं।

सर्वे में शामिल लोगों में से 28.4 प्रतिशत ने कहा कि वे कुछ हद तक गृह मंत्री के काम से संतुष्ट हैं, जबकि 16.92 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे उनके काम से बहुत संतुष्ट हैं।

पुडुचेरी में 35.63 प्रतिशत लोगों ने माना कि वे भाजपा नेता के काम से संतुष्ट नहीं हैं। वहीं तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल में 33.65 प्रतिशत, तमिलनाडु में 16 प्रतिशत और भाजपा शासित असम में 15.54 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वह शाह के काम से संतुष्ट नहीं हैं।

कुल 22.98 प्रतिशत लोग शाह के काम से कुछ हद तक संतुष्ट दिखे। पश्चिम बंगाल में 21.3 प्रतिशत लोगों ने यही राय रखी, जबकि तमिलनाडु में 14. 84 प्रतिशत और पुडुचेरी में 12.1 प्रतिशत लोगों ने समान राय व्यक्त की।

हालांकि कुल 33.41 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे शाह के काम से बहुत संतुष्ट हैं। असम में 33.17 प्रतिशत, पुडुचेरी में 22.63 प्रतिशत और तमिलनाडु में 5.54 प्रतिशत लोगों ने समान राय व्यक्त की।

27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम और पुडुचेरी में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह सर्वेक्षण किया गया। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को इन चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी।

Full View

Tags:    

Similar News