जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 4,788 नए मामले, 60 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 4,788 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,11,742 हो गई है;
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 4,788 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,11,742 हो गई है।
जम्मू-कश्मीर सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी। जम्मू-कश्मीर में इस दौरान कोरोना वायरस से 60 लोगों की मौत हुई है और यह आंकड़ा महामारी की शुरुआत से अब तक एक दिन में सबसे अधिक है। जम्मू में 42 और कश्मीर में 18 लोगों की मौत हुई है।
इस बीच 2,500 लोगों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल गई है। इनमें से जम्मू के 910 और कश्मीर के 1590 लोग शामिल हैं।
कोविड-19 पर प्रतिदिन जारी होने वाले मीडिया बुलेटिन के अनुसार अभी तक कोरोना के 2,11,742 मामले सामने आये हैं और वर्तमान में सक्रिय मामले 46,535 हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 2,672 लोगों की मौत हुई है और 1,62,535 लोग स्वस्थ हुये हैं।