बिहार में कोरोना के 474 नए मामले, अब तक 1.82 करोड़ नमूनों की जांच

बिहार में बुधवार को कोरोना से संक्रमण के 474 नए मामले सामने आए। इसके साथ संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,52,400 तक पहुंच गई है;

Update: 2020-12-31 02:52 GMT

पटना। बिहार में बुधवार को कोरोना से संक्रमण के 474 नए मामले सामने आए। इसके साथ संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,52,400 तक पहुंच गई है। राज्य में अब तक कोरोना के लिए 1 करोड़ 82 लाख 27 हजार 119 नमूनों की जांच की गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमित 4 मरीजों की मौत हो गई, जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से अधिक बनी हुई है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 474 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें सबसे अधिक पटना जिले के 197 मामले शामिल हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान 558 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 2,46,386 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) 97.62 प्रतिशत है। बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 4,620 सक्रिय मरीज हैं।

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,12,472 नमूनों की जांच हुई है। राज्य में अब तक कुल 1 करोड़ 82 लाख 27 हजार 119 नमूनों की जांच की जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इस तरह राज्य में अब तक कुल 1,393 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
 

Full View

Tags:    

Similar News