यूएई में कोरोना के 473 नए मामले, कुल संक्रमित 54050
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुक्रवार को कोरोना के 473 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 54050 पहुंच गयी है;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-11 03:06 GMT
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुक्रवार को कोरोना के 473 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 54050 पहुंच गयी है।
यूएई के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी नए मामलों की जानकारी दी और कहा कि यह मरीज विभिन्न देशों के नागरिक हैं और सभी का इलाज जारी है तथा फिलहाल इन मरीजों की हालत स्थिर है।
मंत्रालय के अनुसार 399 मरीजों के इस बीमारी से ठीक होने से यहां इससे स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ और अब तक कुल 43969 मरीज ठीक हो चुके हैं। हालांकि दो और लोगों की मौत के साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 330 हो गयी है।