ओडिशा में कोरोना के 469 नये मामले, दो और संक्रमितों की मौत

ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 469 नये मामले सामने आये हैं और दो संक्रमितों की मौत हुई है।;

Update: 2020-07-05 14:37 GMT

भुवनेश्वर। ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 469 नये मामले सामने आये हैं और दो संक्रमितों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। नये मामले सामने आने के साथ ही ओडिशा में संक्रमितों की कुल संख्या 9,070 हो गई है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 36 हो गई है।

इस बीच मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट किया, “हम कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में बहुत महत्वपूर्ण चरण में पहुंच गये हैं इसलिए यह बहुत जरूरी है कि इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हम सभी राज्य सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों और नियमों का पालन करें।”

उन्होंने कहा, “दिशा-निर्देशों और नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि कोरोना वायरस से गजपति जिले के एक व्यक्ति (40) और सुंदरगढ़ जिले के मधुमेह से पीड़ित व्यक्ति (64) की मौत हो गई है जिसके बाद राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 36 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस बीच कटक जिले के एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति (60) की पित्ताशय कैंसर के कारण मौत हो गई है। इस मौत के साथ ही राज्य में अब तक 10 कोरोना संक्रमित लोगों की अन्य कारणों से मौत हुई है।
इस बीच राज्य के 20 जिलों से कोरोना वायरस के 469 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 9,070 हो गई है। सूत्रों ने बताया कि इनमें से 317 मामले क्वारंटीन केंद्रों के हैं जबकि 152 स्थानीय स्तर के हैं।
नये मामलों में गंजम जिले में सबसे अधिक 116 मामले सामने आये हैं जिसके बाद कटक में 94, सुंदरगढ़ में 66, खुर्दा में 27 और जाजपुर, क्योंझर एवं नयागढ़ में 25-25 मामले सामने आये हैं।
नये मामलों के साथ गंजम जिले में अब तक सबसे अधिक 2,182 मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद खुर्दा में 971, कटक में 809, जाजपुर में 566, गजपति में 461 और बालेश्वर में 398 मामले सामने आये हैं
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ओडिशा में अब तक 2,92,407 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई है जिनमें से 9,070 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्य में 229 और कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुये हैं जिसके बाद अब तक स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या 5,934 हो गई है। राज्य में वर्तमान में 3,090 सक्रिय मामले हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News