मराठवाड़ा में कोविड-19 से एक दिन में 46 मौतें

महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण 46 लोगों की मौत हुई है;

Update: 2020-09-19 09:40 GMT

औरंगाबाद । महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण 46 लोगों की मौत हुई है जबकि इस दौरान क्षेत्र में इसके संक्रमण के 1,606 नये मामले सामने आए हैं।

अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता की ओर से एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार, आठ जिलों में कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित औरंगाबाद रहा जहां 313 नये मामले सामने आये और 13 लोगों की मौत हुई, उसके बाद लातूर में 303 नये मामले सामने आये और इस महामारी के कारण 10 लोगों की मौत हुई, बीड में 178 नये मामले और सात मौतें, नांदेड़ में 283 नये मामले और पांच मौतें, परभणी में 88 नये मामले और पांच मौतें, उस्मानाबाद में 275 नये मामले और चार मौतें, जालना में 119 नये मामले और दो मौतें तथा हिंगोली में 46 नये मामले सामने आये हैं।

इसबीच, महाराष्ट्र में अब तक कोरोना संक्रमण के 11.67 लाख मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि इस महामारी के कारण 31,756 लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में कोरोना के 8.34 लाख मरीज ठीक भी हुए हैं। महाराष्ट्र में इस समय कोरोना के 3.88 लाख सक्रिय मामले हैं।

Full View

Tags:    

Similar News