अमेरिकी में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 45,283 मामलों की पुष्टि
अमेरिका में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) के 45,283 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,39,917 हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-06 01:11 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) के 45,283 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,39,917 हो गयी।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार इस दौरान 242 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 130000 के करीब पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि देश में अब तक 894000 से अधिक लोग कोरोना से निजात भी पा चुके हैं।
पूरे विश्व में अब तक 1.12 करोड़ से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5.31 लाख से अधिक हो गई है।