माँ ब्रह्मचारिणी दरबार में 436 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित

नगर के माँ ब्रम्हचारिणी दरबार में 436 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित की गई;

Update: 2018-10-12 16:39 GMT

राजिम। नगर के माँ ब्रम्हचारिणी दरबार में 436 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित की गई है। आयोजक समिति के भरतलाल साहू ने बताया की इस वर्ष मंदिर प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत जस सेवा गीत जगराता का आयोजन किया गया है जिसमें 12 अक्टूबर शुक्रवार को टिकम सेन पिपरौद का जस सेवा, 13 अक्टूबर शनिवार को तुलाराम साहू राजिम का जगराता, 14 अक्टूबर रविवार को राजेश साहू नवापारा का भक्ति संगीत, 15 अक्टूबर सोमवार को संतोष साहू नवापारा का देवीजस गीत, 16 अक्टूबर मंगलवार को विक्रांत राव राजिम का देवीजस गीत का कार्यक्रम रखा गया है।

मंदिर समिति के तेजेश साहू, फगेंद्र यदु, भागीराम साहू, दिनेश्वर साहू, यशवंत साहू, ईश्वर सिन्हा, विजेंन्द्र वर्मा, ताज राम साहू, भुवन साहू, नारायण प्रसाद देवांगन, गणेश पटेल, तुलसी राम साहू, चुन्नीलाल देवांगन, जनक साहू, लक्ष्मण साहू, रूपलाल साहू आदि सदस्यों ने नगरवासियों एवं श्रद्धालु भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर जसगीत कार्यक्रम का आनंद लेने की अपील की है।

Tags:    

Similar News