सिवनी में लॉकडाउन के उल्लंघन 42 प्रकरण दर्ज
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में लॉकडाउन उल्लंघन के अब तक 42 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-28 15:42 GMT
सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में लॉकडाउन उल्लंघन के अब तक 42 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली में 14, बंडोल में 03, लखनवाड़ा में 01, बरघाट में 04, अरी में 01, लखनादौन में 05, आदेगांव में 03, धूमा में 04, छपारा में 03, कान्हीवाड़ा में 01, घंसौर में 01, एवं किंदरई में 01 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। सभी प्रकरणों में आरोपी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए अनावश्यक बाहर घूमते हुए पाए गए जिन्हें हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करते हुए कार्रवाई की गयी।