थाईलैंड में नाव हादसे में मृतकों की संख्या 41 हुई
थाईलैंड के पर्यटक द्वीप फुकेत के पास नाव दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है और 15 लोग अभी भी लापता हैं। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-08 01:20 GMT
बैंकाक। थाईलैंड के पर्यटक द्वीप फुकेत के पास नाव दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है और 15 लोग अभी भी लापता हैं। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
थाईलैंड की सरकार ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि नाव पर सवार लोगों में 41 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है 15 लोगों अभी भी लापता है, जबकि 49 लोगों को बचा लिया गया है। बचावकर्मी नाव डूबने के बाद लापता हुए लोग की तलाश में लगे हुए हैं।
गुरुवार को थाई चालक दल एवं टूर गाइड के 12 सदस्यों और 93 चीनी पर्यटकों की नाव समुद्र में तूफान आने के बाद लहरों की चपेट में आकर डूब गई थी।