करौली में 15 दिन में 41 अवैध हथियार बरामद, 42 गिरफ्तार
राजस्थान के करौली जिले में पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप‘‘ अभियान के तहत 15 दिन में 41 अवैध हथियार मय 35 कारतूस सहित 42 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है;
By : एजेंसी
Update: 2021-07-03 01:18 GMT
करौली। राजस्थान के करौली जिले में पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप‘‘ अभियान के तहत 15 दिन में 41 अवैध हथियार मय 35 कारतूस सहित 42 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक करौली मृदुल कच्छावा ने आज बताया कि अभियान के तहत इस साल जनवरी महीने से अब तक अवैध हथियारों के विरूद्व कार्रवाई करते हुए 87 अवैध हथियार मय 187 कारतूस सहित 92 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।