पेंशन योजना शिकायत निवारण शिविर में 41 मामले निराकृत

नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, गरीबी उपशमन एवं समाज कल्याण विभाग अध्यक्ष सहदेव व्यवहार के आदेशानुसार नगर निगम रायपुर के सभी 10 जोनों के जोन कार्यालय में निराश्रित पेंशन योजना के हितग्राहियों की सुविधा एवं उनकी समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल नियमनुकूल निराकरण करने शिविर जोनवार क्रम वार लगाये जा रहे है;

Update: 2022-11-25 17:42 GMT

 रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, गरीबी उपशमन एवं समाज कल्याण विभाग अध्यक्ष सहदेव व्यवहार के आदेशानुसार नगर निगम रायपुर के सभी 10 जोनों के जोन कार्यालय में निराश्रित पेंशन योजना के हितग्राहियों की सुविधा एवं उनकी समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल नियमनुकूल निराकरण करने शिविर जोनवार क्रम वार लगाये जा रहे है।

इस क्रम में आज नगर निगम जोन 9 के  पुलिस थाना मोवा के पास स्थित  जोन कार्यालय में निराश्रित पेंशन हितग्राही शिकायत निराकरण शिविर लगाया गया, जिसमें प्रमुख रूप से नगर निगम उपायुक्त एवं गरीबी उपशमन एवं समाज कल्याण विभाग की प्रभारी अधिकारी श्रीमती कृष्णा देवी खटीक, जोन 9 जोन कमिश्नर श्री महेन्द्र पाठक, जोन सहायक राजस्व अधिकारी विजय कुमार शर्मा उपस्थित रहे।

शिविर में पहुंचकर 1 व्यक्ति ने स्थल पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना हेतु नया आवेदन दिया, वहीं 41 हितग्राहियों ने बैंक से पास बुक की लींकिंग की समस्या, नामों में त्रुटि सुधार, पेंशन नहीं मिलने से सम्बंधित समस्या को लेकर शिकायत की, इन सम्बंधित सभी 41 हितग्राहियों की शिकायत को तत्काल निराकृत शिविर स्थल पर किया गया।

शिविर आयोजन के क्रम में कल दिनांक 25 नवम्बर 2022 शुक्रवार को जोन 10 के अमलीडीह पानी टंकी के सामने सामुदायिक में दोपहर 12 बजे से निराश्रित पेंशन हितग्राहियों की सुविधा हेतु उनकी शिकायतों को निराकृत करने हेतु शिविर लगाया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News