नाइजीरिया में डाकुओं के हमले में 40 ग्रामीणों की मौत

नाइजीरिया के कटसीना स्टेट के कई गावों पर सिलसिले वार तरीके से हमलों में कम से कम 47 ग्रामीणों की मौत हो गयी;

Update: 2020-04-20 10:20 GMT

अबुजा  । नाइजीरिया के कटसीना स्टेट के कई गावों पर सिलसिले वार तरीके से हमलों में कम से कम 47 ग्रामीणों की मौत हो गयी। स्थानीय पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

नाइजीरिया के डेली ट्रस्ट मीडिया ने पुलिस प्रवक्ता गम्बो इसाह के हवाल से कहा, “18 अप्रैल की रात को करीब साढ़े बजे बड़ी संख्या में आये डाकुओं ने कटसीना स्टेट के दानमुसा के कुरेची गांव में एक 47 से हमला कर दिया जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी।”

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि इसी तरह के हमले 18 अप्रैल की रात कई गावों में किये गए जिसमें कई ग्रामीणों की जान चली गयी। प्रवक्ता ने कहा, “दानमुसा के कुरेचीन अतई गावं में 14 लोगों की मौत हो गयी और कुरेचीन गिये गांव में डाकुओं ने चार तथा कुरेचीन डटसे गांव में छह लोगों को मार डाला। इसके अलावा डाकुओं ने अन्य गावों में भी हमला किया जिनमें 19 लोगों की मौत हो गयी।”

इस घटना के बाद कानून व्यवस्था की टीम और नाइजीरिया की सेना इस घटना की जांच कर रहे हैं। गौरतलब है कि जनवरी 2019 से कटसीना स्टेट में अबतक 200 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी वर्ष फरवरी में दो गावों में डाकुओं के हमले में तीस लोगों की मौत हो गयी थी।

 


Full View

Tags:    

Similar News