मोदी, नड्डा और शाह समेत 40 नेता विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में करेंगे प्रचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत 40 नेता मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में ''स्टार प्रचारक'' के रूप में पार्टी के प्रचार अभियान में शामिल होंगे।;

Update: 2023-10-27 18:03 GMT

भोपाल  । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत 40 नेता मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में ''स्टार प्रचारक'' के रूप में पार्टी के प्रचार अभियान में शामिल होंगे।

भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने 40 नेताओं की सूची निर्वाचन आयोग को आज सौंप दी, जो राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी के चुनाव अभियान में शामिल होंगे। इन नेताओं में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी सम्मिलित हैं।

मध्यप्रदेश में सभी 230 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 17 नवंबर को है। इन दिनों नामांकनपत्र दाखिले का कार्य चल रहा है, जो 30 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। अगले दिन 31 अक्टूबर को नामांकनपत्रों की जांच होगी और दो नवंबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद विभिन्न दलों का प्रचार अभियान और तेज हो जाएगा।

Tags:    

Similar News