पीएम मोदी और अमित शाह समेत भाजपा के 40 कद्दावर नेता करेंगे त्रिपुरा में चुनाव प्रचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के 40 कद्दावर नेता अगले दो सप्ताह तक त्रिपुरा में चुनाव प्रचार करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-31 13:41 GMT
अगरतला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के 40 कद्दावर नेता अगले दो सप्ताह तक त्रिपुरा में चुनाव प्रचार करेंगे।
मोदी राज्य में चुनाव प्रचार के पहले चरण में आठ फरवरी को दक्षिणी त्रिपुरा के शांतिबाजार और उत्तरी त्रिपुरा के कैलाशहर में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। दूसरे चरण में वह 13 या 15 फरवरी को अगरतला में रोड शो के साथ ही रैली को संबोधित करेंगे।
शाह 11 फरवरी से राज्य के एक सप्ताह के दौरे पर रहेंगे। वह इस दौरान चुनावी गतिविधियों की समीक्षा करेंगे तथा चुनाव प्रचार की समाप्ति रोड शो और रैलियां करेंगे।