4 अमेरिकी सैनिक, दक्षिण कोरिया के 3 नागरिक कोरोना पॉजिटिव
चार अमेरिकी सैनिकों और दक्षिण कोरिया में 3 नागरिकों का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-29 18:20 GMT
सियोल। चार अमेरिकी सैनिकों और दक्षिण कोरिया में 3 नागरिकों का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसकी जानकारी अमेरिकी फोर्स कोरिया (यूएसएफके) ने गुरुवार को दी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूएसएफके ने एक बयान में कहा कि सात यूएसएफके से संबद्ध व्यक्तियों के 7 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच दक्षिण कोरिया पहुंचने के बाद वे कोविद से संक्रमित पाए गए।
कोरोना संक्रमितों को अमेरिकी सेना गैरीसन हम्फ्रीज और ओसन एयर बेस में नामित आइसोलेशन की सुविधाओं में स्थानांतरित किया गया है, जो प्योंगटेक में स्थित हैं।