माकपा के हमले में आरएसपी के 4 कार्यकर्ता घायल
केरल में कोल्लम के समीप चतन्नुर में रविवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं के हमले में रेवोल्यूसनरी सोसलिस्ट पार्टी(आरएसपी) के चार कार्यकर्ता घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-03 00:27 GMT
तिरुवनंतपुरम। केरल में कोल्लम के समीप चतन्नुर में रविवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं के हमले में रेवोल्यूसनरी सोसलिस्ट पार्टी(आरएसपी) के चार कार्यकर्ता घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार आरएसपी कार्यकर्ता पर उस समय हमला किया गया जब वे पार्टी नेता एनके प्रेमचंद्रन की विजयी रैली में शामिल होने जा रहे थे। श्री प्रेमचंद्रन कोल्लम लाेकसभा सीट से विजयी हुए हैं। इस घटना के संबंध में माकपा के पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।
इस घटना में पुतकुलम कांग्रेस मंडल के सचिव राधाकृष्णन को भी सिर में चोट आयी है उन्हें तिरुवंतपुरम के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
बाद में करीब 250 माकपा कार्यकताओं ने गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया और सड़क पर यातायात जाम किया।