अगस्त 2017 से 4 नए आईटीआई शुरू होंगे
मध्यप्रदेश में अगस्त 2017 से चार नए आईटीआई शुरू होंगे;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-16 15:26 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश में अगस्त 2017 से चार नए आईटीआई शुरू होंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार रायसेन जिले के सिलवानी एवं बेगमगंज, देवास जिले के हाटपिपल्या और अनूपपुर जिले के बदरा में नये आईटीआई शुरू होंगे।
वर्ष 2016 में प्रदेश में पांच नये आईटीआई छिंदवाड़ा जिले के पीपलानारायणवार, उमरिया जिले के मानपुर, पाली, छतरपुर जिले के चंदला और बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी में प्रारंभ किये गये हैं। इसी तरह आईटीआई उमरिया, मैहर और खाचरोद में तीन अतिरिक्त ट्रेड प्रारंभ करने की भी स्वीकृति दी गयी है।