4 लाख का माल बरामद, आरोपियों को किया गिरफ्तार 

चोरी किया गया चार लाख से अधिक का माल बरामद कर इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है;

Update: 2017-09-23 16:54 GMT

रतलाम। मध्यप्रदेश की रतलाम जिले की सैलाना पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों पर हुई चोरी की दो वारदातों का पर्दाफाश करते हुए चोरी किया गया चार लाख से अधिक का माल बरामद कर इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने आज बताया कि जिले के सैलाना कस्बे में रंगवाडी मोहल्ला निवासी मन्नालाल पाटीदार के घर पर विगत 16 सितंबर को अज्ञात चोरों ने दिनदहाडे ढाई लाख रुपए मूल्य के सोने के आभूषण और 95 हजार रुपए नगद चुरा लिए थे।

इस मामले में पुलिस ने निरंजन पाटीदार (35) निवासी रंगवाडी मोहल्ला तथा कैलाश भील (40) निवानी केसरपुरा को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी के माल के साथ नगदी बरामद कर लिया है।

बताया गया है कि चोरी करने वाला आरोपी निरंजन पाटीदार, मन्नालाल पाटीदार का रिश्तेदार है और उसका मन्नालाल के घर पर आना जाना भी था। वहीं दूसरी वारदात शहर के औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने की थी। जहां विगत दिनांक 21 सितम्बर को कस्तूरबा नगर स्थित

देवेन्द्र यादव के सूने घर में अज्ञात चोरों ने एक लैपटाप, एलईडी टीवी और सेटटाॅप बाक्स पर हाथ साफ कर दिया था। चोर घर के फ्रिज में रखी खाद्य सामग्री भी चट कर गए थे।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पडताल कर चोरी में लिप्त आरोपी मजहर खान (32) तथा वीरेन्द्र सिंह तंवर (32) निवासी रतलाम को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी समान बरामद कर लिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
 

Tags:    

Similar News