75 किलोग्राम गांजा के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया
बिहार में वैशाली जिले के जनदाहा थाना क्षेत्र के महिसौर गांव के निकट जनदाहा-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर से पुलिस ने आज 75 किलोग्राम गांजा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया
By : एजेंसी
Update: 2017-09-06 13:24 GMT
हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के जनदाहा थाना क्षेत्र के महिसौर गांव के निकट जनदाहा-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर से पुलिस ने आज 75 किलोग्राम गांजा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर गांजा की खेप लेकर वैशाली जिले के विदुपर से भागलपुर के नवगछिया लेकर जा रहे हैं। इसी आधार पर जनदाहा-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर संदेह के आधार पर कार को रोककर तलाशी ली गयी।
इस दौरान कार में छुपाकर ले जाया जा रहा 75 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।बरामद गांजा की कीमत करीब पांच लाख रूपया है। सूत्रों ने बताया कि मौके से चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।