रतनजोत बीज खाकर 4 बच्चे बेहोश

 घटना कल रात 9.30 बजे की है जब बलरामपुर के करीब गांव टांगरमहरी के 4 ग्रामीणों ने अपने अपने बेहोश 4 बच्चों को अस्पताल में इलाज के लिए रोते बिलखते लाया;

Update: 2017-12-30 13:43 GMT

बलरामपुर। घटना कल रात 9.30 बजे की है जब बलरामपुर के करीब गांव टांगरमहरी के 4 ग्रामीणों ने अपने अपने बेहोश 4 बच्चों को अस्पताल में इलाज के लिए रोते बिलखते लाया।

चारों बच्चों ने खेलते-खेलते रतनजोत के बीज खाकर मूर्छित हो गए थे जिन्हें उनके अभिभावक अस्पताल लाए परंतु अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। मौके की नजाकत को देखते हुए ड्यूटी पर उपस्थित नर्स ने बच्चों को नमक पानी पिलाकर उल्टी करवाई तथा उन बच्चों को खतरों से बचाया।

जहरीली बीज खाकर बच्चे मूर्छित थे और उनके माता.पिता अस्पताल में चीख-पुकार कर रहे थे जिससे अस्पताल में सनसनी फैल गई मौजूद नर्स तेजवती मानिकपुरी ने इलाज करते हुए उन बच्चों को नींबू और नमक का घोल पिलाकर उल्टी कराई और जहरीली बीच बच्चों की पेट से निकालने की कोशिश किया। साथ ही साथ उन्होंने कुछ वक्त रात्रिकालीन ड्यूटी पर जिन डॉक्टर को होना था उन्हें फोन लगाकर मौके की गंभीरता को  बताया और आने की आग्रह किया। परंतु डॉक्टर अस्पताल नहीं पहुंचे।

डाक्टर छुट्टी पर

बच्चे के परिजनों ने दैनिक अंबिकावाणी के संवाददाता प्रवीण गुप्ता को जब अपनी समस्या बताई तो उन्होंने बलरामपुर जिला चिकित्सालय के सी एम एच ओ डॉक्टर बखला से जानकारी ली की रात्रिकालीन ड्यूटी में कौन से डॉक्टर ड्यूटी पर उपस्थित हैं तो उन्होंने कहा कि वह 25 दिसंबर से क्रिसमस मनाने के लिए छुट्टी पर हैं परंतु फिर भी उन्होंने पता करके बताने तथा अस्पताल में डॉक्टर भेजने की बात कही। 

ड्यूटी टाइम में डॉक्टर नदारद

जिन डॉक्टरों को आपातकाल के समय में अस्पताल में उपस्थित होनी थी वे लोग उस समय पास ही भोजनालय में बैठकर दारू और मुर्गा का मजा ले रहे थे।

डॉक्टरों ने की गाली-गलौज

अस्पताल की इस अव्यवस्था और लापरवाही को देखते हुए परिजनों ने किसी तरह पत्रकारों को फोन लगाया और समस्या बताई। जब पत्रकारों को पता चला कि अस्पताल में डॉक्टर मौजूद नहीं है। पत्रकारों ने पता लगाया और पता चलने पर कि डॉक्टर भोजनालय में है डॉक्टरों से मिलने पत्रकार भोजनालय पहुंचे। डॉक्टर आर एस सिंह के दो मित्र प्रमोद गुप्ता एवं श्यामनारायण पाठक ने पत्रकारों से गाली-गलौज की तथा डॉ. आर एस सिंह ने यह तक कह डाला कि तुम लोग पत्रकार नहीं हो तुम लोग दलाल हो  यह कह कर  उन्होंने  हमला करने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी भी दी। 

Full View

Tags:    

Similar News