कश्मीर में अवैध खनन के मामले में 4 गिरफ्तार

मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में अवैध खनन और परिवहन के मामले में रविवार को पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके वाहनों को जप्त कर लिया;

Update: 2021-11-29 02:19 GMT

श्रीनगर। मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में अवैध खनन और परिवहन के मामले में रविवार को पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके वाहनों को जप्त कर लिया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों की पहचान मोहम्मद इस्साक भट, मोहम्मद शफी राथर, मेहराज दीन डार और इशफाक अहमद गौराह के रूप में की गयी है। पुलिस ने इन चारों को कुजवेरा में सरकारी जमीन से अवैध रूप से मिट्टी निकालने और परिवहन के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने चेतावनी दी है कि अवैध खनन गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति से कानून के अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News