अवैध शराब के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के उज्जैन पुलिस ने दो थाना क्षेत्र से करीब 40 हजार रुपए कीमत की अवैध शराब के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-25 11:17 GMT
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन पुलिस ने दो थाना क्षेत्र से करीब 40 हजार रुपए कीमत की अवैध शराब के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार माधवनगर थाना क्षेत्र से अर्जुन परमार और हरिशंकर पवार से दस पेटी तथा राघवी थाना क्षेत्र में मुकेश गिरी और श्यामसिंह सौधिंया को गिरफ्तार कर सात पेटी अवैध शराब बरामद की।
जब्त की गयी शराब की कीमत लगभग चालीस हजार रुपए बताई गयी है। पुलिस आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर दो मामलों को विवेचना में लिया।