चिली में कोरोना के 3,964 नये मामले, 45 की मौत
दक्षिण अमेरिकी देश चिली में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 3,964 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 77,961 हो गई;
सैंटियागो । दक्षिण अमेरिकी देश चिली में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 3,964 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 77,961 हो गई।
चिली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस से 45 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 806 हो गई है।
नये संक्रमितों में से 3,618 में कोरोना वायरस के लक्षण देखे गये जबकि 346 में कोई लक्षण नजर नहीं आए। चिली में मार्च में महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक 30,915 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में 1,029 कोरोना मरीज वेंटिलेटर पर हैं जिनमें से 229 की हालत गंभीर है।
चिली के स्वास्थ्य मंत्री जैमी मैनलिच के अनुसार देश में सांस लेने की तकलीफ झेल रहे कोरोना रोगियों की मदद के लिए आई-फ्लो ऑक्सिजन थेरेपी इलाज की व्यवस्था की जा रही है लेकिन यह उन्हीं रोगियों के लिए होगा जिनकी हालत इतनी गंभीर नहीं हो कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखने की आवश्यकता हो।