फिलीपींस में कोरोना संक्रमण के 3821 नये मामले

फिलीपींस में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 3821 नये मामलों की पुष्टि होने के बाद देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,48,947 पर पहुंच गई

Update: 2020-09-11 03:01 GMT

मनीला। फिलीपींस में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 3821 नये मामलों की पुष्टि होने के बाद देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,48,947 पर पहुंच गई।
फिलीपींस के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस दौरान 563 मरीजों के ठीक होने के साथ स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,86,058 पर पहुंच गई तथा 80 मरीजों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा 4,066 पर पहुंच गया।

देश की राजधानी मनीला में गुरुवार को कोरोना के सर्वाधिक 2079 मामले दर्ज किये गए हैं। देश में अब तक 27.6 लाख नमूनों की कोरोना जांच हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग की सचिव मारिया रोसारियो वरगीरी ने बुधवार को कहा था कि देश में कोरोना संक्रमण को सामुदायिक स्तर पर फैलने से राेकने के लिए मरीजों को उनके घर में क्वारंटीन करने की व्यवस्था को लागू नहीं किया जायेगा।

Full View

Tags:    

Similar News