सालेम इंग्लिश स्कूल में 37वें वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का समापन

सालेम इंग्लिश स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का समापन हुआ;

Update: 2023-01-08 17:08 GMT

रायपुर। सालेम इंग्लिश स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप राईट रेव्ह. श्री अजय उमेश जेम्स, बिशप छ.ग. डायोसिस, चेयरमेन सी. डी. बी. ई. एवं ईदरिश गांधी प्रेसीडेट छ. ग. उर्दू अकादमी गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में तथा सुनील मार्टिन भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का प्रारंभ परंपरानुसार विद्यालय के क्वायर गर्ल्स द्वारा शिक्षक अंकित ब्लेशन एवं  पी. सालोमन के सफल निर्देशन में स्वागत गीत स्वागतम स्वागतम से किया गया। अजय उमेश जेम्स ने बच्चों की खेल भावना के लिए उनका उत्साहवर्धन किया ।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में कक्षा ग्यारहवी एवं कक्षा नवमी के छात्रों ने कु. संस्कृति सिंह के सफल मार्गदर्शन में भांगड़ा नृत्य प्रस्तुत कर दर्शको का मन मोह लिया। कक्षा नवमी से बारहवी की छात्राओं  द्वारा छत्तीसगढ़ी डंास प्रस्तुत किया जिसने दर्शको का मन मोह लिया जिसके बोल थे अरपा पैरी जय जय छत्तीसगढ़ बंगाली नृत्य ओरिया लोकनृत्य शाला की शिक्षिका कु. रुपाली यादव के निदेर्शन में प्रस्तुत किया गया ।

कक्षा तीसरी और चोैथी के छात्र छात्राओं के द्वारा बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसमे जाने के बोल थे रिमिक्स पुष्पा सा ला ला जो कि श्रीमती रीना एहसान एवं श्रीमती प्रतिक्षा रॉबिन्स के निर्देशन में प्रस्तुत किया गया।

खेलकूद का प्रारंभ 400 मीटर रेस सीनियर गर्ल्स से किया गया। तत्पश्चात् बेस्ट मार्च पास्ट पुरस्कार ब्ल्यू हाउस, बेस्ट हाउस डेकोरेशन ग्रीन हाउस, बेस्ट एथलीट सीनियर वोइस 1. मोरिसन दास, सीनियर म सानिया तिवारी, जूनियर वोइस आदित्य निषाद, काव्या सिंग ठाकुर, ओवर आल हाउस चैंपियनशिप रेड हाउस को दिया गया ।

विद्यालय के पाचार्य वी. के. सिंह ने बच्चों के सकारात्मक खेल भावना एवं उनके जोश के लिए उनका उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पूरे कार्यक्रम का संचालन शाला की शिक्षिका श्रीमती जूलियन अराथून एवं कु. संस्कृति सिंग ने किया शाला के पी. टी. आई. टीचर  नवीन दास, देवदत सिन्हा, बीमती आर. बी. जोगी एवं श्रीमती नीतू पीटर के सफल निर्देशन पर कीडा महोत्सव का समापन किया गया ।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, ऑफिस स्टॉफ, छात्र-छात्रायें एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News